SET19 Result Declared | Check Here Result

SET19 Result Declared






छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल , रायपुर द्वारा उच्च शिक्षा संचालनालय के प्रस्ताव पर दिनांक 08.09.2019 को राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक , क्रीड़ा अधिकारी , गंथपाल के पद हेतु छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा ( SET19 ) का आयोजन किया गया था । यह परीक्षा 19 विषयों में ली गई थी । परीक्षा के दो प्रश्न पत्र थे । Paper - I सभी विषयों के परीक्षार्थियों के लिए कॉमन था तथा Paper - II विषय से सम्बंधित थे । इस परीक्षा हेतु पंजीकृत 56712 परीक्षार्थियों में से 43256 परीक्षार्थी शामिल हुए । 2 . उक्त परीक्षा के मॉडल उत्तर व्यापम के वेबसाइट पर दिनांक 27.11.2019 को प्रदर्शित किया गया था । प्राप्त दावा / आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया । इसके पश्चात् अंतिम उत्तरों के साथ परीक्षा परिणाम तैयार किया गया । यू.जी.सी. के मापदण्ड के अनुसार तथा राज्य शासन के आरक्षण नीति के अनुसार परीक्षा परिणाम दिनांक 23.06.2020 को मॉडरेशन समिति तथा स्टेयरिंग समिति द्वारा अनुमोदित किया गया । 3 . परीक्षा के परीक्षा परिणाम आज दिनांक 24.06.2020 को व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर प्रदर्शित किया गया है । परीक्षार्थी अपने रोल नंबर के आधार पर उक्त वेबसाइट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं । परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थियों को पात्र ( Eligible ) अथवा अपात्र ( Not Eligible ) दर्शाया गया है । परीक्षा में पात्रता हेतु विषयवार तथा श्रेणीवार कटऑफ मार्क्स भी वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया गया है ।












अब छत्तीसगढ़ की कोई भी जॉब नही होगा मिस बस नीचे दिये फ़ोटो पर क्लिक करे और हमारे WhatsApp Group व Telegram Channel में जॉइन हो जाये।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ